झकनावदा- (योगेश लोहार)- श्री आई माताजी चौक सीरवी मोहल्ला मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तो द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें झकनावदा के उभरते सितारे महेंद्र चौहान,संयम वोहरा,अथर्व मिस्त्री ने खाटु श्याम,महादेव, नाकोड़ा भैरव देव एवं माताजी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिसमे संयम जैन द्वारा पूनम की है रात दादा आज थाने आणो है भजन की प्रस्तुति पर भक्तो को खूब झुमाया। इस आयोजन में मुख्य रूप से पधारे श्री हेमेंद्र जोशी,सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, नारायण राठौड़ का समिति के सदस्यो द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया। जिनके बाद समस्त भजन गायको का हेमेंद्र जोशी,राजेश कांसवा,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन),नमन जैन,कृष्णा श्रीवास्तव,नारायण राठौड़ द्वारा पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ततपश्चात केसर,पंचमेवा के दूध की प्रसादी का आई माताजी को भोग लगाया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नमन पालरेचा,विनोद जमादारी,अर्जुन चौधरी,अथर्व अरोड़ा,डॉ. अंतिम चौधरी,सूरज जमादारी, मुदित जैन,तरुण बैरागी,अमन जैन,ऋषि जैन सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें