Bottom Article Ad

मोहनकोट नंदर माता जी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर तभी पेटलावद रूपगढ़ के पास हुआ हादसा 1 की मौत 3 घायल - jhabua alert

जेमाल मैडा, पेटलावद - अपनी बाइक से मोहनकोट माता जी के दर्शन कर घर जा रहे थे तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार नारसिंग कन्नु डामर निवासी चापानेर बाइक सहित नहर में जा गिरे । हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार महिला गोबरी बाई रुपसिंग मैडा उम्र 45 की मौके पर ही मौत हो गई ।
 वही प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक चालक नारसिंग का एक हाथ व एक पैर फेक्चर होना बताया जा रहा है ।जिसमें एक दस साल की बच्ची सहित तीन अन्य लोग हुए घायल ।
जिनको 100 डायल की मदद से पायलेट रजनीश सिंगाड़ और प्रधान आरक्षक पार सिंह और आरक्षक विमल की मदद तथा 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद लाया गया । जहा घायलो का इलाज जारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ