शरद पूर्णिमा पर हुआ दूध की प्रसादी का वितरण
श्रंगेश्वर, योगेश लोहार - झकनावदा से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित अति प्राचीन श्रगेश्वर धाम पर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर रात्रि में आसपास के ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई साथ ही वहां उपस्थित बुजुर्ग वृद्ध लोग भी भजनों पर मंत्र मुक्त होकर अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक पाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रगेश्वर धाम गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरि जी महाराज, हरिराम पडियार, नरेंद्र राठौड, चितरंजन सिंह राठौर उमरकोट सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे। भजनों के समापन के पश्चात शरद पूर्णिमा महोत्सव के चलते दूध की प्रसादी बनाई गई एवं प्रसादी का भोग बाबा महाकाल को लगाया गया जिसके बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें