Bottom Article Ad

थांदला पेटलावद मार्ग के भेरु घाट भेरु जी मंदिर प्रांगण और मेघनगर के पिपलोदा गाँव में हिन्दू युवा जनजाति संगठन की बैठक हुई संपन्न - jhabua alert

पेटलावद से जेमाल मैडा  - थांदला व मेघनगर ब्लाक कि कल हुई बैठक ग्राम पंचायत पिपलोदा और बावडी फारेस्ट भेरु घाट मंदिर पर रखी गई थी जिसमें धर्मान्तरण को रोकने के लिए तथा जनजाति गौरव दिवस मनाने को लेकर चर्चा हुई वही आगामी 10 तारीख को पिपँखुटा से मेघनगर वाहन रैली निकालकर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी । हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला प्रमुख श्री कमल डामोर ,थांदला ब्लाक के उपाध्यक्ष श्री अकलेश जी रावत रायमल पारगी आशिष सेहलोत जंगलसिग ,विजय गुड़िया नहारपुरा पटेल देवजी मैडा ,अमरसिग अमलियार, जिवला खडिया, तारसिंग खडिया, राज ,सुनिल मैडा, राहुल अमलियार, शांतु भुरिया आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ