पवन सिसोदिया - राणापुर के एम.जी रोड कंटेनमेंट झोन मे फिर एक कोरोना पॉजिटिव मीला है । इसकी पुष्टि बीएमओ जीएस चौहान ने की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक पारा मे जुते चप्पल की दुकान करने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक के सम्पर्क मे आया था । उस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके भी सेम्पल जांच हेतु लिए गये थे जिसकी रिपोर्ट आज आई है । अब इस कंटेनमेंट झोन मे कुल 4 कोरोना पॉजिटिव हो गये है । मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंच कर युवक को झाबुआ आइसोलेसन वार्ड भेज दिया है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें