Bottom Article Ad

खच्चरटोडी में कोरोना होने से क्षेत्र वासियो में संशय ग्रस्त, सेम्पल लेने के बाद भी बाटता रहा दूध - jhabua News

पेटलावद से जेमाल मैडा - झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम खच्चरटोडी के रहने वाले एक व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य विभाग थांदला में वार्ड बाय के पद पर पदस्थ है साथ ही प्रतिदिन  यह व्यक्ति आना जाना करता था इतना ही नही वार्ड बाय के पद के अलावा यह महाशय दूध बेचने का कार्य करता था ! जो स्वास्थ्य विभाग में एक जिम्मेदार पद पर होकर भी लापरवाही करते है उनके कोरोना सेम्पल लेने के बाद भी यह महाशय दूध विक्रय करते नजर आए इस बात की चर्चा ग्राम खच्चर टोडी में हो रही है इतना ही नही इन महाशय कोरोन टाइन होने की बजाय ग्राम के कई घरों में चाय पीने की भी चर्चा हो रही  है । 
मगर साहब इस पर भी बाज न आये और इधर उधर भटकते रहे ! कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ग्राम खच्चर टोडी के रहवासी अब संशय की स्थित में ओर सब मे कोरोना को लेकर डर बैठ गया है तो कई वार्ड बाय की लापरवाही की वजह से खुद परेशानी में अपने आप को देखते नजर आ रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ