छनगारा से अजय डामर कि रिपोर्ट - धार जिले कि बदनावर तेहसिल के ग्राम कानवन मे कोरोना ने दी दस्तक कल रात ग्राम कानवन मे एक संक्रमण प्रभावित लडकी के लिए गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद सीबी एमओ, डाँ संदीप,व श्रीवास्तव के नेत्रत्व मे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा प्रभावित परिवार को जिला अस्पताल के कोरोना केयर सेंटर भिजवाने की कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें