जेमाल मेडा - पेटलावद नवागत एसडीएम डॉ अभय सिंह खराडी जो कुछ दिन पूर्व ही पेटलावद में पदस्थ हुए थे जो संपूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे थे ,लेकिन एसडीएम साहब ने नगर में नगर वासियों पर कुछ ज्यादा ही शक्ति करने पर उतारू आ गए ,और उन्हें अब यहां महंगा पड़ सकता है ,एसडीएम डॉ खराड़ी द्वारा बीती रात नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति आकाश चौहान के घर पर उनकी शटर बंद कराने पर उनसे बदतमीजी की थी, जिस पर अब उन्हें यहां इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ,एसडीएम साहब का जब झाबुआ से स्थानांतरण हुआ था तभी झाबुआ से बाहर जाने का आदेश था, लेकिन राजनीतिक सपोर्ट के चलते एसडीएम
साहब पेटलावद में पदस्थ हो गए, लेकिन जिस राजनीतिक दबाव के चलते वह पेटलाद में पदस्थ हुए थे ,उन्हीं राजनीतिक लोगों से वह उलझ पड़े ,जिससे अब उन्हें पेटलावद छोड़ जाना पड़ सकता है ,लगभग 99% तय हो चुका है कि खराड़ी साहब का स्थानांतरण फाइनल हो चुका है, लेकिन कहीं एक प्रतिशत चांस अभी भी है ,यदि उनका यहां स्थानांतरण रुकता है तो नगर वासियों का अपमान होगा, क्योंकि जिस तरह कल इन्होंने नगर में लोगों से बदतमीजी की है ,और बेवजह लोगों को परेशान किया है, उससे लोग काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं । देश में अनलॉक 2 चल रहा है और मध्य प्रदेश में रविवार को लोग बाजार में जा रहे थे इसलिए मध्य प्रदेश में रविवार को लॉक डाउन लगाया था ,लेकिन एसडीएम साहब ने यहां तो घर के दरवाजे तक बंद करवा दिए , जिससे अब उनको यहां एक बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें