पवन सिसोदिया, राणापुर । पाडलवा के दो कोरोना संक्रमितो के बाद आज फिर नगर के एक कोरोना संक्रमित को आइसोलेसन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी है । जिसकी जानकारी डॉक्टर लोकेश दवे ने दी । यह युवक नगर के सुभाष मार्ग का रहवासी है जो पिछले दिनो कोरोना संक्रमित पाया गया था । डॉक्टर दवे ने बताया आइसोलेसन वार्ड मे कोरोना संक्रमितो को योगाभ्यास कराया जाता है । साथ ही कुछ मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक दी जाती है ताकि सेकंडरी इन्फेक्शन न हो । कोरोना संक्रमित के आइसोलेसन वार्ड मे दस दीन पुर्ण होने पर उसके सेम्पल जांच हेतु फिर लिए जाते है । इनके भी आइसोलेसन वार्ड मे दस दीन पुर्ण होने पर सेम्पल जांच हेतु लिए गये थे । जिसमे इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हे आइसोलेसन वार्ड से छुट्टी दी गयी है । इन्हे सात दिनो के लिए होम क्वरंटाइन किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें