Bottom Article Ad

तारखेडी में महिलाओं ने उज्जैयनी मनाने के बाद, विश्वमंगल हनुमान जी के मंदिर में लगाऐ पौधे - jhabua News

पेटलावद से जेमाल मैडा - पेटलावद- तारखेडी मे बारिश की लंबी खेंच के चलते ग्रामीण हो रहे  परेशान वही बारिश होने की कामना को लेकर अब ग्रामीणों ने देवी देवताओं को मनाना शुरू कर दिया। क्षेत्र मे पानी नहीं गिरने से किसानो की फसले खराब हो रही हैं । निर्मल गावं तारखेडी में भी लोगों ने उज्जैनी मनाई और गांव के बाहर सामूहिक रूप से रसोई बनाकर कांकड़ का पूजन किया। वहीं गांव के लोगों ने पूरे गांव वालों ने घर बंद रखे। गांव में कोई भी कार्य नहीं किया । महिलाओं ने उज्जैयनी मनाने के बाद के बाद विश्वमंगल हनुमान जी के मंदिर में  भजन-कीर्तन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ