Bottom Article Ad

जिले में कहर बनकर टूट कोरोना; राणापुर में 3 तो झाबुआ में 1 निकला कोरोना पॉजिटिव….

पवन सिसोदिया - झाबुआ जिले में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
आज फिर 2 बुरी खबर आई है। एक तो जिले के राणापुर से आई है कि यहां 3 कोरोना के नए केस सामने आए है। वहीं दूसरी झाबुआ शहर से है। यहां एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है।
बता दे कि अनलॉक-2 में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ रही है। इसकी सीधी सी वजह है लोगों का मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है।
डीपीएम श्री खन्ना ने बताया झाबुआ में मेन गली में बोहरा मस्जिद के पास 55 वर्षीय व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकले है। वहीं राणापुर में 2 एमजी रोड़ में रहने वाले है और सांठ गली राणापुर में रहने वाला कोरोना पॉजिटिव आया है। राणापुर में 12 केस हो चुके है, जिसमे 9 केस एक्टिव है। इनमे भी 8 केस अकेले एमजी रोड के है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ