जेमाल मेडा - थांदला में 2 लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव आई थी उसके बाद 13 जुलाई को इन मरीजों के परिजनो के संपर्क में आने वाले करीब 28 लोगो की जांच के नमूने भेजे गए थे। आज इनमें से 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीएओ डॉ कमलेश परस्ते ने बताया कि अभी 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। *सभी देशवासियो से हमारा भी निवेदन है सेनिटाइजर, सोशल डिस्टनसिंग का अवश्य पालन करे। झाबुआ अलर्ट न्युज से जेमाल मैडा*
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें