Bottom Article Ad

jhabua samachar - भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील प्रांगण में मनाया

jhabua samachar - भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील प्रांगण में मनाया


 


@गोपाल राठोड - पेटलावद llllनगर भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील प्रांगण में मनाया गया इस अवसर पर योग गुरु मोहनलाल सोलंकी योग का महत्व  बताया कि योग ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति का शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है, व्यक्ति स्वस्थ होकर हर चुनौती का सामना करें ऐसी शक्ति पाता है।


 आशीष वाविसकर ने कहा बिना चमत्कार के विश्व नमस्कार नहीं करता है योग ऐसी क्रिया है जो तत्काल चमत्कार दिखाती है, उन्होंने दो विशेष क्रियाओं से अपनी बात को सिद्ध भी किया, एक क्रिया से हथेली में चुंबकत्व पैदा कर दिखाया एवं एक क्रिया में सीखा केंद्र पर  ऊर्जा को महसूस करवाया ।


अंत में पांच गायत्री मंत्र का योगिक क्रिया के साथ उच्चारण करवाया गया एवं विश्व मंगल की भावना के साथ योग दिवस का समापन किया गया।नगर परिषद अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा , किर्तिश चाणोदिया , हेमंत भट्ट , जितेंद्र मेहता, सोनू विश्वकर्मा ,संजय कहार ,शंकर राठौड़ संजय मालवीय ,सूरज सिंह पवार  ,प्रवीण सोलंकी, मुकेश परिहार, आदि को सूर्य नमस्कार सहित अन्य योगी क्रिया एवं व्यायाम करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ