योग से निरोग रह कर स्वस्थ मन एवं स्वस्थ तन से देश को मजबूत बना सकते हैं -लक्ष्मणसिंह नायक
@गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - झाबुआ । आज पूरे विश्व में सातवा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है जिसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जाता है जिनके प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया है योग एक ऐसा प्रकल्प है, जिसके माध्यम से यूनिटी, कम्युनिटी, एवं इम्यूनिटी तीनों के लिए बहुत ही सशक्त माध्यम है योग के माध्यम से जहां सामुदायिक एकता उत्पन्न होती है वही मानव शरीर में प्रतिरोधात्मक शक्ति उत्पन्न होती है ।योग हमारा प्राचीन विज्ञान है,जिसे आज पूरे विश्व ने स्वीकार किया है ।योग सभी को जीवन जीने की कला सिखाता है ।उक्त बात सांसद गुमानसिंह डामोर ने जिला भाजपा कार्यालय पर प्रातः विश्व योगदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित हुआ है ।पूरे संसार मे योग स्थापित करने का श्रेय भारत को मिला है ।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम हुआ ।इस अवसर पर योग का प्रशिक्षण अजय पोरवाल रमेश शर्मा, ने दिया । इस अवसर पर शांतिलाल बिलवाल , धनसिंह बारिया , मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा , विजय नायर, विजय चौहान ,राजमल पडियार भूपेश सींगोंड, अर्पित कटकानी नाना राठौर, राजेश मेहता , मितेश गादिया , पपीश पानेरी पुनीत जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें