@झाबुआ अलर्ट न्युज से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - हिन्दू युवा जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने दिल्ली मुम्बई हाइवे से प्रभावित हो रहे क्षेत्र का दौरा किया
कल 20 जून 2020 को जन जाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने झाबुआ जिले से निकल रहे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे 8 लेन से प्रभावित जनजाति परिवारो से मुलाकात कर आप बीती सुनी।पता चला कि झाबुआ जिले का प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि प्रभावित परिवारो की सुध नहीं ले रहा है।
कल जब उन लोगों से मुलाकात की तो पता चला कि अधिकांश परिवार को इस बारिश के कहर के बीच में ही घर से बेदखल करने का फरमान प्रशासन ने जारी कर दिया। जो अमानवीय व्यवहार की हद है।
ऐसे 63 परिवार पाए गए जिनकी 4 से 5 बीघा जमीन होने के बावजूद भी उन्हें उचित मुआवजा राशि नही दी जा रही है। उन्हें उनकी जमीन का मालिकाना हक भी नहीं है बताया गया जो गरीब आदिवासी समाज के लिए घोर अन्याय है।इस बिच प्रोफेसर मदन सिंह वास्केल द्वारा लोगो से अपील भी कि गई आज प्रदेश के सम्पूर्ण आदिवासी समाज के सम्पूर्ण सामाजिक संगठनों से निवेदन है कि इन गरीब परिवार के हक के लिए आगे आये। और इन परिवारो को उचित पुनर्वास एवम उचित मुआवजा मिल सके ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।आपका थोड़ा सा सहयोग इन परिवारों का भविष्य तय कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें