पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - पारा नगर में आवारा गोवंश की भरमार है प्रतिदिन 24 घंटे 25 से 30 आवारा पशु बाजार में घूमते रहते हैं लगाता गौ रक्षा मंच द्वारा इन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है परंतु आज तक इन आवारा पशुओं पर अथवा पशु मालिक पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की नगर में पूर्व मैं भी कई बार भूख और प्यास से गौमाता की तड़प तड़प कर मौत हुई ऐसे ही एक घटना रविवार को सुबह 9:00 बजे पारा नगर में पुनः घटित हुई जिस मैं नगर के केसर बाग एक गाय की अज्ञात कारणों से मौत हो गई जिससे गौ रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है गौ रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोपालक गाय के दूध का दोहन कर के उक्त गायों को छोड़ देते हैं जिससे कि भूखी प्यासी गो वंश प्लास्टिक या अन्य कूड़ा खाकर अपनी भूख मिटाने की कोशिश करती है इसी के चलते प्लास्टिक खाने से गोवंश की मौत हो जाती है नगर में 25 से 30 गाय प्रतिदिन आवारा घूमती है जिससे यातायात भी बाधित होता है इसी तरह की घटनाओं को लेकर पूर्व में भी गौ रक्षा के सदस्यों ने पुलिस चौकी पारा पर आवेदन दिया जा चुका है कि उक्त गोपालको पर उचित कार्रवाई करें किंतु अब तक कोई भी ऐसा कदम प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया अब गौ रक्षा मंच के सदस्यों का कहना है कि हम मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त गोवंश को गौशाला को सुपुर्द किया जाये एवं ऐसे गोपालको पर उचित कार्रवाई की जाये हर बार मृत गोवंश का किया कर्म विधि विधान से गौ रक्षा मंच के सदस्यों द्वारा किया जाता है
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें