झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - रतलाम मे किराये के मकान मे रह रहे परिवार के उपर गीरी मकान की छत प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ के पारा का निवासी मोहन कहार अपने परिवार के साथ रतलाम के जवाहर मार्ग के चार बत्ती चौराहे के पास एक किराये के मकान मे रहते थे पत्नी व बच्चे रहते थे रुम पर और मोहन ड्राईवर का काम करता था । मकान की छत गिरने से पुरा परिवार दब गया जिससे एक महिला के साथ दो मासुम बच्चो की हुई दर्दनाक मौत वही पती मोहन भी हुआ गंभीर घायल
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें