Bottom Article Ad

Jhabua news - मकान की छत गिरने से परिवार दबा निचे महिला के साथ दो मासुम बच्चो की हुई मौत



झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - रतलाम मे किराये के मकान मे रह रहे परिवार के उपर गीरी मकान की छत प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ के पारा का निवासी मोहन कहार अपने परिवार के साथ रतलाम के जवाहर मार्ग के चार बत्ती चौराहे के पास एक किराये के मकान मे रहते थे पत्नी व बच्चे रहते थे रुम पर और मोहन ड्राईवर का काम करता था  । मकान की छत गिरने से पुरा परिवार दब गया जिससे एक महिला के साथ दो मासुम बच्चो की हुई दर्दनाक मौत वही पती मोहन भी हुआ गंभीर घायल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ