जेमाल मैडा की रिपोर्ट - ग्राम रायपुरिया को माननीय सांसद महोदय गुमानसिंह जी डामोर द्वारा सांसद निधि से टैंकर दिया गया सांसद कार्यालय झाबुआ पर टैंकर वितरण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा झकनावदा,रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अनिल मुथा युवा नेता नंदलाल निनामा,दूलेसिंग गामड, रायपुरिया, निलेश मीणा, राहुल बाबा ,श्यामा मुनिया रामा मुनिया आम्बापाड़ा,नारायण राठौड कोदर सिंह देवली भागीरथ पाटीदार, विक्रम निनामा हुमा सरपंच झकनावदा,दिनेश अमलियार सरपंच छापरी, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश भुरु चौहान, भूपेश सिंगोड़ आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें