Bottom Article Ad

Jhabua samachar - कुंवर नरेंद्र सिंह राठौड़ का कियाआठवी पुण्यतिथि स्मरण



झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - पारा -क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता कुंवर नरेंद्र सिंह राठौड़ के आठवीं पुण्यतिथि ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पारा पर मनाए गई श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र भैया के द्वारा  पार्टी के कार्यों को याद किया वह कहा कि भैया हमेशा सभी के लिए उपलब्ध थे सभी को पूरा सहयोग कर हर काम करने के लिए सदा तत्पर रहते थे इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व  झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी पारा पहुंचकर भैया नरेंद्र को श्रद्धांजलि दी व कहा कि भैया के चले जाने से पार्टी कि और  मेरी निजी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका विधायक वालसिंह मेडा के प्रतिनिधि विक्रम मेडा सेलेन पठान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैमता भाई डामोर राकेश कटारा जोगडिया निनामा अनिल सोलंकी रणसिंह खराड़ी कालू सिंह वसुनिया सुरेश पचाया वझेसिंह मगन  सोलंकी वेलसिह रमेश मोहनिया रशीद कुरेशी राकेश केलवा भंगु डामोर सहित कई क्षेत्र के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ