Bottom Article Ad

Jhabua samachar - भ्रष्ट सरपंच सचिवो की पोल प्याज के छिलके की तरह खुलती जा रही है




 ग्राम पंचायत बाछीखेडा के भ्रष्टो की पोल खुलने के बाद अब खुलेगी सभी भ्रष्ट सरपंच सचिवो की पोल क्रपया करते रहे हमारे झाबुआ अलर्ट न्युज चैनल की खबर को देखने का इंतजार इसी तरह दुध के धुले हुऐ बताने वाले ग्राम पंचायत कोदली के सरपंच सचिव की खुली पोल इन भ्रष्टो ने सन् 2016 मे 2.50 लाख की लागत मे स्कुल फलिये से मुणिया फलिये तक एक ही जगह पर फर्जी तरीके से बनाऐ थे दो सी सी रोड और डकार लिऐ लाखो रुपये ओर तो ओर कागजो मे दो सी सी रोड को पुर्ण रुप से बनाया बता दिया ।और  धरातल पर  एक ही रोड बनाया पाया गया और वो भी उखडकर अपने घडियालु आंसु से जुझ रहा मतलब एक ही रोड को दो बार बनाना बताकर एक सीसी रोड की राशी पुरी फर्जी तरीके से हडप ली गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ