@जैमाल मैडा की रिपोर्ट - पेटलावद के अध्यक्ष पद को लेकर जता रहे अपनी अपनी दावेदारी
भाजपा के ग्रामीण मंडल पेटलावद के अध्यक्ष पद को लेकर जता रहे अपनी अपनी दावेदारी इन चेहरों मे मुनालाल निनामा , तथा छगनलाल गामड का नाम भी चर्चाओं मे है मुनालाल निनामा उच्च शिक्षा प्राप्त, होकर 1992 से भाजपा के सहयोगी संगठन शिवसेना से शुरुआत कर सेवा भारती व संघ मे लंबे समय से कार्य किया इसके बाद भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहे है वर्तमान मे वे सरपंच संघ अध्यक्ष व रुणजी के सरपंच अब प्रधान के पद पर पदस्थ है निनामा भी सशक्त दावेदार है ,जबकि मोईचारणी के सरपंच छगनलाल गामड भी इस पद के दावेदार है वे सन् 2001से सेवा भारती के स्वयंम सेवक के रूप मे संघ का कार्य कर रहे है विश्व हिदु परिषद, भाजपा के किसान मोर्चा ,अजजा मोर्चा के जिला मंत्री बामनिया क्षेत्र मे पकड़ वाला चेहरा है कुल मिलकर गामड तथा निनामा ने अध्यक्ष बनने की दावेदारी पेश की है। अब अध्यक्ष कोन होगा ये सवाल सबसे बडा है।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें