Bottom Article Ad

Jhabua news - भरत चौधरी शिक्षक को समाज सेवा कार्य के लिये मिला कोरोना वारियर्स का खिताब

@पेटलावद से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - भरत चौधरी शिक्षक को समाज सेवा कार्य के लिये मिला कोरोना वारियर्स का खिताब

 *महाकाल मानव सेवा संस्थान इंदौर ने दिया खिताब*

*विकट परिस्थितियों मे भी जरूरत मंद की सेवा कर रहे हैं l*



भरत चौधरी शिक्षक माडल  स्कूल पेटलावद ने लाकडाऊन की विकट परिस्थितियों में  सैकड़ो गरीब परिवारो को राशन व भोजन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही अन्य राज्यो से नगर से होकर गुजरने वाले जरूरतमंद लोगो को भोजन वितरित किया गया l साथ ही लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे मे जागरूक करते हुवे डिटोल साबुन,मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं l नगर की सुरक्षा मे लगे पुलिस महकमे को भी चाय नास्ता देकर सेवा कर रहे हैं l हमेशा अयोध्या फाउंडेशन द्वारा भरत चौधरी के नेतृत्व मे सहायता के कदम उठाये जाते रहे है lमरीजो के लिये शक्सन मशीन, ओक्सीजन सिलेंडर,कफ मशिन की व्यवस्था,सैकड़ो बच्चो को नि:शुल्क कोचिंग देने के साथ हजारो बच्चों को खेल व शिक्षण सामग्री दी गई साथ ही अति गरीब महिलाओ को नि: शुल्क व गरीब महिलाओ को आधी कीमत पर सिलाई मशीन देकर रोजगार पर लगाया गया l गर्मी काल मे नि:शुल्क   जल  प्रदाय लोगो को प्रदान किया गया l अभी भी  इस संकट की घडी मे  हजारो लोगों को करीब 10 हजार मास्क नि: शुल्क वितरण करते हुवे जागृत कर रहे हैं l सैकड़ो लोगों को रोजाना भोजन पैकेट के अलावा करीब 250 घरों पर किराना राशन सामग्री बाटी गई और अभी भी यह सेवा कार्य अनवरत जारी है l
उनके समाज सेवा से प्रभावित होकर महाकाल मानव सेवा संस्थान  ने कोरोना वारियर्स का खिताब दिया गया है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ