@पेटलावद से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार द्वारा बुधवार को स्थानीय विश्राम गृह में भोपाल से मिले निर्देशानुसार बैठक आयोजित की।
जिसमे महासंघ की विचारधारा से जुड़े पंचायत सचिवों से एक एक करके चर्चा की तथा संघठन के प्रति चिंता रखकर कार्य करने वाले का चयन किया गया। सभी से विचार विमर्श के पश्चात पंचायत सचिव महासंघ झाबुआ जिलाध्यक्ष के पद पर मोतीलाल डाबी को तथा पेटलावद ब्लाक अध्यक्ष पद पर दिनेश लिमड़िया को नियुक्त किया गया। दोनो की नियुक्ति पर झाबुआ एवं पेटलावद ब्लॉक के सचिवों में हर्ष व्याप्त करते हुए संघटन के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। नवनिर्मित अध्यक्ष को को सचिव लक्ष्मण भूरिया, मांगीलाल बिलवाल, दुर्गेश मकवाना, कैलाश गामड, ईश्वर गुर्जर, दिलीप भूरिया आदि सचिवों ने बधाई दी
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें