रमेश चौहान । आज  ग्राम फरेदा मैं ट्रांसफार्मर का काम करते हुए गुल्लू सनोडिया सहायक लाइनमैन को विद्युत करंट लगने से गंभीर हालत पर नागपुर चिकित्सालय में उपचार हेतु उनके परिवार के लोगों द्वारा ले जाया गया है दुर्घटना में बताया गया कि ऑपरेटर काली रात जो ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता के अंतर्गत कार्य करता है वह  फिडर को चालू कर दिया जिस  वजह  कर्मचारी का हाथ  बुरी तरह जल गया है