विजय वसुनिया, बदनावर । जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कि बैठक नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न हुई, जिसमे आने वाली 4 दिसम्बर को आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी टांटिया भील (मामा) की शहादत दिवस मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
इसी कड़ी के बदनावर तहसील की जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की नवीन कार्यकारणी का भी गठन किया गया, जिसमे सर्व सहमति से श्री राजेश राज वसुनिया ग्राम पिटगारा को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में बदनावर ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।
संचालन जयंती रतन सेठ भुवानीखेड़ा ने किया एवं आभार कन्हैयालाल वसुनिया बंडिनाल (मुल्थान) ने माना।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें