Bottom Article Ad

jhabua news - ग्राम पंचायत अमरगढ़ मे ग्रामिण व पंच नाराज सरपंच को हटाने के लिए दिया आवेदन

@पेटलावद से जेमाल मेडा की रिपोर्ट - पेटलावद के ग्राम पंचायत अमरगढ़ मे ग्रामिण व पंच नाराज, सरपंच को हटाने के लिए दिया आवेदन. 
 अमरगढ पंचायत के पंचो द्वारा वर्तमान सरपंच धूली बाई पति दीता बिलवाल  को सरपंच पद से हटाने का आवेदन पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी तथा जनपद कार्यालय मे सौपा ।
आवेदन में सरपंच को नाम मात्र का सरपंच बताया गया है तथा सरपंच के सभी कार्य उनके पति द्वारा किए जाते  हैं
आवेदन में शिकायत की गई है कि उक्त सरपंच या उसका पति पूरे क्षेत्र में अपनी मनमानी करता है तथा शासन द्वारा निश्चित प्रणाली के अंतर्गत क्षेत्र के पंच लोगों की मीटिंग भी नहीं रखी जाती है तथा अनियमितता के कारण अधिकांश पंच सचिव तथा ग्रामीण, सरपंच से नाराज हैं शिकायतकर्ता अमरगढ़ पंचायत के अधिकांश पंच हैं तथा वर्तमान सरपंच को अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से हटाकर  शासन  क्षेत्र  मे चुनाव होने तक क्षेत्र की सभी कार्य को अपने अधीनस्थ कर लेवे, 
ग्रामिणो ने पेटलावद विधानसभा विधायक वालसिंह मेडा को भी अवगत करा दिया गया है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ