Bottom Article Ad

Jhabua News - भाई के साथ विवाद होने पर युवक चड़ा बिजली पोल पर

@प्रताप भुरिया/रिंकेश बैरागी राणापुर के समीप ग्राम पाडलवा से गुजर रही हाई टेंशन लाईन के पोल पर एक युवक ऊपर तक चढ़ गया। ग्रामींणो की भीड़ देखते हुये पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोल के ऊपर चढ़ा युवक गोविंद पिता मंजी निवासी टीकड़ी बोड़ीया का है वह अपने भाई के साथ अपनी बहन के घर आया था, जहां गोविंद की उसके भाई के साथ कुछ विवाद हो गया और गुस्से में आ कर वह हाई टेंशन लाईन के पोल पर ऊपर चढ़ गया।
मामले को लेकर झाबुआ विद्युत अधिकारी सुरेश वर्मा से बात की गयी तो सूचना पर उन्होने नेशनल ग्रीड ऑफ़िस फ़ोन लगाया और सूचना दी। 
यह लाईन नेशनल ग्रीड की है जो की सरदार सरोवर बांध तक जा रही है।
पुलिस युवक को नीचे उतारने की पुरी कोशिस कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ