@राणापुर से पवन सिसोदिया की रिपोर्ट - पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी संस्था प्रकृति मित्र मंडल ने पौधरोपण किया। बन-मोरडुंडिया मार्ग पर सड़क किनारे पीपल व नीम के पौधे रोपे गए। उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। संस्था के कल्याण जैन, कमल शाह, पंकज जागेटिया, पंकज पोरवाल, कल्पेश जैन, कमलेश नाहर, डॉ भूपेंद्र पटेल, वैभव अग्रवाल, डॉ शैलेष्टी राठौर, पवन सिसोदिया उपस्थित थे। संस्था सदस्यों ने आगामी वर्षाकाल में विकासखंड की 4 सरकारी स्कूल परिसर को हरा भरा करने का निश्चय किया है।
गौरतलब है कि संस्था द्वारा अपने गठन के एक वर्ष के दौरान 500 से ज्यादा नीम-पीपल के पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जा रही है।
आम बाग की पुरानी पहचान लौटाने का लिया संकल्प
झ ग्राम बन में कुछ वर्षो पूर्व आम बगीचे के रूप में खासी पहचान थी। समय के साथ पेड़ कटते गए जिससे बन को पुरानी पहचान धूमिल होती चली गई। प्रकृति मित्र मंडल ने रविवार को बन की आम बगीचे वाली खोई पहचान लौटाने का संकल्प लिया है। संस्था की ओर से बन मोरडुंडिया मार्ग पर सड़क के दोनों ओर करीब 150 आम के पौधे लगाकर उनका पोषण किया जाएगा व आने वाले 4 वर्षो में बन फिर से आम बगीचे के रूप में अपनी ख्याति हासिल कर लेगा।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें