Bottom Article Ad

Jhabua News - पेटलावाद मंडल अध्यक्ष के लिए नये नये चेहरे निकल कर आ रहे है सामने

@झाबुआ अलर्ट न्यूज से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - राजनीतिक हलचल मे रोज आ रहे नये चेहरे सामने देखना यह है की किसके सर होगा ताज 
पेटलावाद मंडल अध्यक्ष के लिए नये नये चेहरे निकल कर आ रहे है सामने  लगता है पेटलावाद की राजनीतिक अब कुछ अलग ही मोड़ लेने वाली है । किसके सर पर होगा मंडल अध्यक्ष का ताज ।
 पेटलावद नगर भाजपा मंडल अध्य्क्ष के लिए सभी अपनी जोड़ तोड़ कर रहे है लेकिन इस बीच फिर आ रहे है नये चेहरे सामने मंडल अध्यक्ष के लिए नगर के कई युवा नेता सुखराम मोरी कसार्बर्डी ,मुन्नलाल निनामा छगनलाल गामड करनगढ  ,अंबुसिग मैडा निवासी बोराली ,जैसे और कई  युवा कार्कर्तागण के चेहरे देखे जा रहे है । वही युवा मोर्चा के दो बार उपाध्यक्ष दीपक राठौड़ जिन्होंने अपनी यात्रा राट्रीय स्वयंसेवक संघ के छोटे से कार्यकर्ता के रूप में शुरू की और उन्होंने ने पार्टी के लिए उन्होंने नगर पंचायत चुनाव में 2 बार पार्टी हित के लिए अपना नाम वापस ले लिया और पार्टी के प्रति वफादारी दिखाई पार्टी ने जो भी काम इनको दिया उन्होंने बखूबी से निभाया इनका एक पल्स पॉइंट ये है के वो किसी भी ग्रुप से नहीं आते है इनकी सभी ग्रुपो से अच्छा तालमेल है अगर भाजपा इनको पेटलावद नगर मंडल अध्यक्ष बनाती है तो पार्टी को बहुत फायदा होगा क्योंकि ये किसी भी ग्रुप से नही आते और नगर में एक अच्छा माहौल बनेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ