Bottom Article Ad

Jhabua news - पेटलावद के ग्राम पंचायत कोदली मे हनूमान मंदिर पर लबाना समाज ने रखी बैठक



@झाबुआ अलर्ट न्यूज पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट -  पेटलावद के ग्राम पंचायत कोदली मे हनूमान मंदिर पर लबाना समाज ने रखी बैठक

 ग्राम पंचायत कोदली के हनुमान मंदिर पर  लबाना समाज के हिंदू युवाओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें सोशल डिस्टेंसिग का पालन  करते हुए कई समस्त युवाओं ने श्री लवसेना लबाना समाज की कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया ।
जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विवेक जी लबाना, राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र जी लबाना, प्रदेश अध्यक्ष दीपक जी लबाना ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश हाड़ा, प्रदेश महासचिव प्रशांत टगरिया,, प्रदेश सचिव लक्ष्मण जी नायक, रतलाम जिला अध्यक्ष दिलीप जी कसावत, संपर्क सूत्र अलकेश  कछोटिया ,के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी गठित की गई..।
 जिसमें ग्राम इकाई के अध्यक्ष राजेश जी लबाना नियुक्त किये गये.।
 उपाध्यक्ष राजेश जी लबाना, जगदीश जी लबाना, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र लबाना , मीडिया प्रभारी वीरेंद्र लबाना, संपर्क सूत्र प्रिवेश  लबाना, रोहित लबाना, नवदीप ,दीपक ,भुरेंद्र  ,नियुक्त किए गए ।।
श्रीलव सेना लबाना समाज का युवा संगठन है जो समाज को हमेशा  राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है ..।
 ग्राम इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र भाई ने कहा संगठन सर्वोपरि है संगठन में ही शक्ति है।।
बैठक का संचालन राजेंद्र साबलिया ने किया एवं आभार नरेंद्र लबाना ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ