Bottom Article Ad

Jhabua news - राणापुर-संघ ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान


@राणापुर से पवन सिसोदिया कि रिपोर्ट - राणापुर-संघ ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा राणापुर द्वारा कोरोना काल में दिन-रात सेवा कर एक योद्धा की भांति राणापुर की रक्षा करने वाले कोरोना योद्धाओ स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों , सफाई कर्मचारी एवं तहसीलदार एवं राजस्व कर्मचारीओ का सम्मान किया गया ।स्वयंसेवक मांगुसिह वसुनिया , राजु गाहरी , इंदरसिंह, राजेन्द्र गोयल जितेंद्र चौधरी , आचार्य जी एवं रविन्द्र नायक द्वारा नगर के समस्त कोरोना योद्धाओं का तिलक एवं गमछा पहना सम्मान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ