@झाबुआ पेटलावद से जैमाल मैडा - राणापुर मे दोनों पार्टियों के नेताओं ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन
राणापुर नगर मे किया गया सी सी रोड का भूमिपूजन पहले चरण में छेत्रिय विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा भूमिपूजन किया गया उसके कुछ ही समय बाद सांसद गुमान सींग डामोर द्वारा किया भूमिपूजन जिसकी लागत 19 लाख 72 हजार रुपय से हुई इस अवसर पर कांग्रेस विधायक के साथ कांग्रेस नेता मयंक राठी हरीश नलवाया नराण लाखा विनोद पंचाल योगी सहित अन्य कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे वही सांसद महोदय द्वारा निर्माण कार्य के शिलान्यास का उद्घाटन किया इस अवसर पर सांसद के साथ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लक्मण जी नायक नगर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक वार्ड के पार्सद पति महेश प्रजापत वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल प्रजापत एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओम जी शर्मा आदी कई कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें