@पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग जलकर हुआ खाक
ग्राम कलमोडा में श्री सामला पिता लालू बामनिया के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया ।साथ मे अनाज, व कीमती सामान भी जलकर नष्ट हो हाय।
समाज के लिए बड़ी दुखद घटना है दुखद परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत होने से ग्राम रजला से समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोमसिंह सोलंकी के नेतृत्व में श्री रतनसिंह सोलंकी,श्री किडिया परमार,कालूसिंह गमार, छतर सिंह नलवाया,धुलिया बामनिया मोहन हिहोर राकेश खपेड रमेश चौहान कलमोडा पहुंचकर पीड़ित परिवार को रजला के समाज बंधु द्वारा प्रदाय की गई।राशि रु 12300 / अनाज के रूप में गेहू,चावल, मक्का, 5 क्विंटल दाल, मिर्ची, नमक खादय सामग्री का सहयोग प्रदाय किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें