Bottom Article Ad

Jhabua news - सांसद गुमान सिंह डामर द्वारा तारखेडी पंचायत में किए गए पौधा रोपण


@झाबुआ अलर्ट न्यूज से जैमाल मैडा -  सांसद गुमान सिंह डामर द्वारा तारखेडी पंचायत में किए गए पौधा रोपण
झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत तारखेड़ी व कुंभाखेड़ी के वन विभाग में झाबुआ अलीराजपुर रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर ने 26 मई को ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया वही वन विभाग द्वारा तैयार किए गए पौधों एवं समीपस्थ बने तालाब का निरीक्षण किया! वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर का फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया ! वन क्षेत्र में वृद्धि कर सकेगा जो जलवायु परिवर्तन के वैश्विक खतरे से निपटने में मददगार साबित होगा! इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा , गजेंद्र सिंह डामोर उमरकोट ,सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, निलेश मीणा ओमप्रकाश ,प्रदीप पालरेचा, राजेंद्र मिस्त्री , कुंभाखेड़ी सरपंच राजू डामोर उपस्थित थे! साथ ही वन विभाग अधिकारी मौरबे ने बताया की वर्ष 2020 में कुल रकबा 110 हेक्टेयर भूमि में कुल 36050 पौधे रोपित किए जाएंगे! इस अवसर पर वन मंडल एवं कई सामाजिक अधिकारी श्री एम एल हरित, उप वन मंडल अधिकारी संतोष कुमार रनसोरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जुलियस पिपलोद, परिक्षेत्र सहायक झकनावदा मोहन सिंगाड़, एवं बीट गार्ड रुमाल सिंह बघेल उपस्थित थे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ