Bottom Article Ad

बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा जा टकराया डिवाइडर खंबे से - jhabua news


@पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - अभी अभी थांदला पेटलावद मार्ग पर उन्नाई भेरु घाटी की मोड पर अचानक एक बाइक सवार मनीष बसंतीलाल देवदा निवासी पेटलावद राममोहल्ला का संतुलन बिगड़ा और वह रोड के साईड में डिवाइडर खंबे से जा टकराया घटना इतनी जोरदार थी की बाइक का अगला रिंग तक टुट गई और दोनो साकब भी टूटे व टुब टायर भी फुट गए बाइक क्रमांक mp 45  B 5943 । जिससे बाइक सवार को आई चोट हुआ घायल जिसे तुरंत ग्रामीणौ की मदद से पेटलावद अस्पताल ले जाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ