@पवन सिसोदिया - झाबुआ-मारुति नगर की 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई. . . झाबुआ जिले के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई थी लेकिन आज सुबह जिले वाशियो के लिए राहत भरी खबर मंगलवार की सुबह लेकर आई है। पिछले दिनों मारुति नगर में। 5 लोगों कोरना पॉजिटिव आई थी। जिनमे से तीन लोग अब स्वस्थ हो गए है।जी हाँ सीएमएचओ डॉ बीएस बारिया ने बताया कि हमारे यहाँ मारुति नगर में जो 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमें दे तीन लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है उनके दुबारा भेजे गए जांच के लिए सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है वह तीनो मारुति नगर के रहने वाले 2 पुरुष और 1 महिला है।अब दो लोग बचे है जिनकी उम्मीद है कि रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें