@पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - जिले मे संपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने हेतु शहर के व्यस्तम हर बाजारो में पुलिस मुस्तैद होकर सुबह से बेवजह वाहनों पर घूम रहे लोगों को रोककर की जा रही चालानी इसी तरह आज पेटलावद में भी श्रद्धांजलि चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चालको के रोककर चालान बनाए जा रहे हैं। साथ ही पेटलावद नगर को चारों तरफ से पुलिस ने कर रखा है कवर बेवजह घूमने वाले वाहनों को रोककर समझाइश भी दी जा रही है कार्यवाही टीआई संजय रावत की उपस्थिति में चल रही है l
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें