Bottom Article Ad

Jhabua News - झाबुआ जिले में कोरोना से हुई पहली मौत ।


@प्रताप भूरिया -  झाबुआ जिले में कोरोना से हुई पहली मौत । आपको बता दे की पिचने कुछ दिनों में झाबुआ में टीकाकरण वाहन के चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी । जिसके कारण वंश उनको इंदौर रेफर किया गया था । उपचार के दौरान उनकी इंदौर हॉस्पिटल में ही मौत हो गई । आपको बता दे की अभी तक करीबन 5 केस कोरोंना के हो चुके है लेकिन यह झाबुआ में कोरोना के चलते पहली मृत्यु है । खास बात तो यह भी है कि वाहन चालक का  परिवार में कॉरॉना के चपेट में आ चुका है कुल 5 लोग वाहन चालक के परिवार के हुए संक्रमित । उनका उपचार लगातार जारी है मगर आज वाहन चालक ने आपकी जान गवा दी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ