@जैमाल मैडा के साथ पवन सिसोदीया की रिपोर्ट - इस भिषण गर्मी के चलते पानी की पूर्ति में आज फिर हो गई करंट लगने से मौत
राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोलियावड के भूरसिंह पिता रेमला ने आज सुबह अपने कुए पर पानी निकालने के लिए मोटर चालू करते समय लगा करंट जिससे भूरसिंह पिता रेमला उम्र (42)वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई | जिसकी सूचना परिजन द्वारा राणापुर पुलिस को दी गई| तभी तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राणापुर अस्पताल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें