Bottom Article Ad

आशिक के साथ मिलकर किया पति का खून ! सच बताया 9 वर्ष की लड़की ने


 @प्रताप भूरिया के साथ जैमाल मेडा की रिपोर्ट - मेगनगर थाना आने वाले ग्राम पंचायत नवापाड़ा से अभी अभी एक सनसनी  मामला सामने आया है । नवापाड़ा पाल में रालू पिता मकन सिंगाड़िया उम्र 26 वर्ष । 12 मई को नग्न अवस्था में घर से कुछ दूरी पर मृतक पाया गया । सूचना प्राप्त कर थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर । तथा तुरन्त कंट्रोल रूम झाबुआ को सूचना दी । जानकारी प्राप्त कर झाबुआ से एफ एस एल वैज्ञानिक रामसिंग पहुंचे घटना की तहकीकात के लिए । मृतक की गर्दन  में तथा गुप्तांग में गंभीर चोटे आयी थी जिसके कारण मृतक कि मृत्यु हुई । पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई । अभी मामले कि जांच पोलिस कर ही रही थी कि मृतक कि 9 वर्षीय बेटी ने खोला मृतक कि मौत का राज । मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता का खून उसकी मा और उसके आशिक हुरशिंग में किया है । पुलिस को एक कड़ी मिल गई थी जिससे रालु के मर्डर कि कारवाही की जाए । 17 मई को पुलिस ने मृतक की पत्नी को पकड़ के पूछ ताच की जिसके दौरान उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पति के पीठ पीछे उसका 3 साल से एक अवैध रिश्ता था । जिसकी खबर मृतक को मिली जिसके दौरान उसकी ओर आशिक कि लड़ाई हो गई थी । 12 मई कि रात करीबन 12 बज कर 30 मिनिट पर मृतक  की पत्नी ने उसके आशिक के बुलाया और पति। को मारने की की साजिश । मृतक की पत्नी तथा उसके अाक्षिक ने गला दबाकर तथा गुप्तांग में गम्भीर चोट देकर कि हत्या । 

अभी पोलिस ने कुछ अहम सबूत को जप्त कर लिया है । मेग्नगर थाना में अपराध क्रमांक 119/2020 में मामला दर्ज कर लिया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ