Bottom Article Ad

24 घंटे भी अभी नहीं बीते थे कि फिर चोरों ने दिया बाइक चोरी को अंजाम


@pratap Bhuriya and Jemal meda -  पारा में साया खोफ ।  कल डॉक्टर घाटी की चोरी से पारा उभरा ही नहीं था कि कल रात फिर बदमाशों ने बाइक चोरी को दिया अंजाम । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पारा के सदर बाजार में निवारत विनोद कहार के घर के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी रात के करीबन 4 बजे के बाद 2 युवकों द्वारा बाइक के लोक को तोड कर दिया चोरी को अंजाम । वहीं पास में खड़ी दूसरी बाइक को भी की लूटने की कोशिश मगर बाइक चेन से बन्दी होने के कारण बची लूटने से बाल बाल । फिलाल थाना प्रभारी चोरों कि खोज में लग चुके है । 

Read daily news click - jhabuaalert.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ