पेटलावद से जेमाल मैडा - झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ,गांव झकनावदा के मनीष कुमट जैन एक माह पूर्व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डि एल शर्माजी की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष श्री दीपक जी बिलार वान जी की अनुशंसा पर युवा झाबुआ जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया था। तत्पश्चात कुमट की कार्य शैली को देखते हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी.एल.जी शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक जी बिलर वान के द्वारा प्रदेश सह सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। आपकी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी,प्रदेश कार्यकारणी की टीम बधाई प्रेषित करती है साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें