Bottom Article Ad

अखिल विद्यार्थी परिषद ने शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में वृक्षारोपण किया - jhabua News


झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - अखिल विद्यार्थी परिषद पेटलावद इकाई द्वारा आज 9 जुलाई 2020 को शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में वृक्षारोपण किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के 72 साल पूर्ण होने पर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर में 72 पौधे लगाकर विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया जिसमें नगर के पदाधिकारी व कालेज इकाई एबीवीपी की पूरी कार्य कारिणी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,, जिसमें मुख्य कॉलेज उपाध्यक्ष राजेश मैडा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरज अरड,सुनील डामोर ,दिनेश मुनिया, जितेंद्र खराड़ी ,हरिओम मंडोर राहुल परमार, सुभाष परमार, अदनान खान, सांसद प्रतिनिधि दीपक पंडियार, सुनील मेडा, पप्पू निनामा, सोनू निनामा, रवि निनामा,भुपेंद्र सुवर, निलेश कटारा, गौरव पावेसा, निलेश मावी,  छात्राएं में सुनीता डामोर, भूरी निनामा,रानू वसुनिया,मैना निनामा, कमला निनामा, । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ