कन्हैयालाल नायमा - उज्जैन से बदनावर हेलीकॉप्टर द्वारा बदनावर चौपाटी के पास कश्यप फैक्ट्री के पास हेलीपैड बनाया गया जहां पर से कमलनाथ जी चौपाटी होते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना कर मंडी रोड से होते हुए तिरुपति गार्डन पहुंचे जहां पर उन्होंने बदनावर विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तीर कमान बैठकर स्वागत किया तीर कमान इंदुल भूरिया यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल व असंगठित कामगार के जिला अध्यक्ष जालम सिंह मोरी स्वागत किया वहीं मंच पर पूर्व मंत्री बाला बच्चन कांतिलाल भूरिया कलावती भूरिया हनी बघेल प्रताप ग्रेवाल मुरली मोरवाल विधायक बड़नगर पांचू लाल मीणा डॉ हीरालाल अलावा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश पंवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम टिंकू बना सुनील सांखला अभिषेक मोदी ध्रुव नारायण सिंह बना अशोक पाटीदार भारत रजक राजोद सुरेश द्विवेदी अमर सिंह मुनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें