Bottom Article Ad

केबिनेट मंत्री बनने के बाद 10 जुलाई को पहली बार बदनावर आंएगे दत्तीगांव - Dhar News



बदनावर से मुकेश मंडलोई की रिपोर्ट - पीथमपुर से बदनावर तक गांव गांव होगा स्वागत, तैयारियां शुरू ।
मध्यप्रदेश सरकार के नवनियुक्त केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 10 जुलाई को बदनावर आ रहे हे। मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गांव गांव स्वागत किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार दत्तीगांव 10 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10 बजे भोपाल से पीथमपुर पहुंचेंगे। जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद काफिले के साथ दत्तीगाँव वहां से रवाना होकर 10.30 बजे इंडोरामा, सागौर कुटी, 11 बजे घाटाबिल्लोद, 11.25 लेबड़, 11.30 सादलपुर, 11.35 जुहावदा, 11.45 बजे मुसावदा, 12 बजे खेरोद, 12.25  बजे मनासा, 12.45 बजे धार फाटा, 12.50 माकनी, 1 बजे नागदा, 1.15 दत्तीगारा फाटा, 1.20 खंडिगारा, 1.25 भोंईदाफाटा, 1.30 बजे कानवन बस स्टेंड, 1.50 बजे अमोदिया फाटा, 2 बजे रिटोडा फाटा, 2.15 बजे सेमलिया फाटा, 2.20 बजे छो पुलिया, 2.25 बजे टोल टैक्स, 2.30 बजे बोराली, 2.45 बजे बखतगढ़ फाटा, 2.50 बजे घटगारा, 3 बजे मालवीय पेट्रोल पंप, 3.15 बजे पिटगारा, 3.30 बजे बदनावर आएँगे। उसके बाद नगर में भी जगह जगह उनका स्वागत किया जाएगा। दत्तीगांव के प्रथम आगमन को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई है ।

बदनावर क्षेत्र की हर एक छोटी से बड़ी खबर एवं विज्ञापन के लिए संम्पर्क करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ