Bottom Article Ad

पेटलावद के इस गांव के सचिव का अचानक हुआ निधन, ग्राम पंचायत में शोक की लहर

पेटलावद से जेमाल मैडा - पेटलावद जनपद की ग्राम घुघरी पंचायत के सचिव भेरूलाल डामर कुछ समय से बिमार थे तभी आज रात अचानक उनका निधन हो गया जिसकी मौत की खबर जैसे ही उनके गृह गाव रुनजी व उनकी पंचायत घुघरी में मिली सभी जगह परिवारो मे शोक की लहर छा गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सचिव भेरूलाल कुछ दिनों से बिमार थे व उनका ईलाज चल रहा था ।  सचिव भेरूलाल का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम रुनजी में किया जाकर उनको अंतिम विदाई दी जाऐगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ