पेटलावद से जेमाल मैडा - पेटलावद जनपद की ग्राम घुघरी पंचायत के सचिव भेरूलाल डामर कुछ समय से बिमार थे तभी आज रात अचानक उनका निधन हो गया जिसकी मौत की खबर जैसे ही उनके गृह गाव रुनजी व उनकी पंचायत घुघरी में मिली सभी जगह परिवारो मे शोक की लहर छा गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सचिव भेरूलाल कुछ दिनों से बिमार थे व उनका ईलाज चल रहा था । सचिव भेरूलाल का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम रुनजी में किया जाकर उनको अंतिम विदाई दी जाऐगी।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें