Bottom Article Ad

राणापुर कोरोना पॉजिटिव की 9 वर्षीय बच्ची सहित अन्य 11 लोगो की रिपोर्ट आई नेगेटिव - jhabua News

पवन सिसोदिया - राणापुर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण से हर व्यक्ति चिंतित व भेजे गये सेम्पल की रिपोर्ट आने का इंतजार करते हुए नजर आ रहा है । आपको बता दे की भेजे गये जांच सेम्पल मे से कुछ की रिपोर्ट आ गयी है । मीडिया को जानकारी देते हुए बीएमओ डाक्टर जीएस चौहान ने बताया की भेजे गये जांच सेम्पल मे से 12 की रिपोर्ट अभी नेगेटिव आई है जिसमे कोरोना पॉजिटिव जुते चप्पल व्यापारी की 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल है । जिन लोगो की रिपोर्ट आई है उनमे से 5 सेम्पल कंटेनमेंट झोन एम.जी मार्ग 1 सेम्पल जवाहर मार्ग 1 सेम्पल प्रतापगली 1 सेम्पल गरूडा गली 1 सेम्पल शनी मंदिर 1 सेम्पल शिवाजी चौक व 2 सेम्पल चंद्र शेखर आजाद मार्ग के है । शेष बचे सेम्पल की रिपोर्ट कल सुबह तक आने की उम्मीद है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ