Bottom Article Ad

jhabua news - झाबुआ शहरवासियों के लिए फिर से एक बुरी खबर

@पवन सिसोदिया - झाबुआ ।झाबुआ शहरवासियों के लिए फिर से एक बुरी खबर अब से थोड़ी देर पहले आई है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग को मिली कोरोना जांच सैम्पलों की रिपोर्ट में एक ओर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति भी झाबुआ के सुभाष मार्ग में रहने वाला है। आपको बता दे कि इसी एरिये से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आ चुका है।
जानकारी के मुताबिक आज कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई है, जिसमे 26 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव तो नेगेटिव आई, लेकिन सुभाष मार्ग में रहने वाले पहले पॉजिटिव मरीज के पास ही रहने वाला एक युवक की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। हालांकि पूरा एरिया कन्टेंटमेंट झोन बना हुआ है। प्रशासन द्वारा पूरा एरिया पहले से सील कर दिया गया था। अब झाबुआ शहर में कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा होता या नही यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ