Bottom Article Ad

Jhabua news - ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्राम संगठन की अध्यक्ष व सी.आर.पी. को कोविड़ य19 (कोरोना) पर प्रशिक्षण

Jhabua news - ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्राम संगठन की अध्यक्ष व सी.आर.पी. को कोविड़ य19 (कोरोना) पर प्रशिक्षण

@झाबुआ से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - सोमवार को जनपंद पंचायत सभा कक्ष में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्राम संगठन की अध्यक्ष व सी.आर.पी. को कोविड़ य19 (कोरोना) पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कोरोना से बचाव‌ की सभी जानकारियां दी गई। दिन में बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, 30 सेकंड तक मुंह पर मास्क या रुमाल गमछा आदि बांध कर रखना, सामाजिक दुरी बनाएं रखना, 3 से 6 फिट की दुरी बनाकर रखें, भीड़ वाली जगह पर नही जाए, अगर घर से बाजार गए हो तो घर पर जाकर नहाना व कपड़े धोकर अलग रखना, काढ़ा बनाकर पिना, किसी को कोई भी प्रकार की शिकायत हो तो सरकारी हॉस्पिटल में जांच करवाएं। इस कार्यक्रम में सामाजिक दुरी का विशेष ध्यान रखकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत सीईओ जोशुआ पीटर, NRLM ब्लॉक प्रबंधक संजय सोलंकी द्वारा भी विस्तार से जानकारियां दी और गांव में जाकर समुह की सदस्यों को भी प्रशिक्षण देने को कहा गया। स्टाफ के कविता कानुनगो, राजु मोर्या, द्वारकी सोलंकी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ