Bottom Article Ad

8 वर्षीय बच्ची ने रोजा रख अल्लाह से कोरोनावायरस को खत्म करने की दुआ


@राणापुर- से पवन सिसोदीया की रिपोर्ट -  8 वर्षीय बच्ची ने रोजा रख अल्लाह से कोरोनावायरस को खत्म करने की दुआ की.   मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान माह अब खत्म होने को है । यूं तो रमजान महा में पांच वक्त की नमाज में मस्जिद ए भरी रहती है लेकिन इस रमजान कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही खुदा की इबादत कर रहा है । देशभर में लॉक डाउन है और हर शख्स दुखी नजर आ रहा है । इस कडी मे बुधवार को शबे कद्र के अवसर पर नगर के एम जी रोड पर रहने वाले रशीद शेख की 8 वर्षीय पुत्री जुल्फा शेख ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा । बच्ची ने सुबह 3:30 बजे शहरी की वह दिन भर नमाज कुरान पढ़ते हुए भुखी-प्यासी रहकर खुदा की इबादत करते हुए पूरे हिंदुस्तान को कोरोनावायरस से बचाने के लिए अल्लाह से दुआ की तथा शाम 7:00 बजे बाद इफ्तियार कर अपना पहला रोजा मुकम्मल किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ